जिप गट आरक्षण से गडबडाए कई प्रबल दावेदारों के गणित

कई प्रमुख दावेदारों के गट हुए महिलाओं हेतु आरक्षित

* देशमुख, मुंदे, ठाकरे, काले, मोहोड, यावले, पाल व गहरवाल को खोजने होंगे नए ठिकाने
* धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे में सर्वाधिक 6 गटों में निकला महिला आरक्षण
* धारणी व चिखलदरा में एसटी व दर्यापुर में एससी हेतु सभी गट आरक्षित
* आरक्षण के ड्रॉ से गडबडाएगा जिले में राजनीतिक समीकरण, गहमा-गहमी तेज
अमरावती/दि.13 – जिला परिषद के आगामी चुनाव हेतु जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज जिप गटों के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकला गया. स्थानीय जिला नियोजन भवन में जिलाधीश आशीष येरेकर की प्रमुख उपस्थिति के बीच निकाले गए आरक्षण के इस ड्रॉ की वजह से जिले में कई राजनीतिक दिग्गजों के गणित व राजनीतिक समीकरण गडबडाते दिखाई दे रहे है. क्योंकि कई प्रबल दावेदारों का निर्वाचन क्षेत्र रहनेवाले जिप के गट महिलाओं हेतु आरक्षित हो गए है. ऐसे में उन्हें या तो अपने स्थान पर अपने परिवार की किसी महिला को चुनाव लडवाना पडेगा या फिर खुद के लिए कोई नया निर्वाचन क्षेत्र देखना पडेगा. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे तहसीलों में सर्वाधिक 6 गट महिलाओं हेतु आरक्षित हुए है. जिसके चलते इन दोनों तहसीलों के पुरुष दावेदारों के हाथ से चुनाव लडने का मौका जाता रहा. वहीं दूसरी ओर धारणी एवं चिखलदरा तहसीलों के सभी जिप गट एसटी तथा दर्यापुर तहसील के सभी जिप गट एससी संवर्ग हेतु आरक्षित हुए है. जिसके चलते इन तीनों तहसीलों में सर्वसाधारण एवं ओबीसी प्रवर्ग के दावेदारों के पास चुनाव लडने का कोई मौका ही नहीं है.
बता दें कि, अचलपुर तहसील से वास्ता रखनेवाले कांग्रेस नेता व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख का निर्वाचन क्षेत्र रहनेवाला शिंदी बु. जिप गट ओबीसी प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित हुआ है. ऐसे में पूर्व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के राजनीतिक समीकरण गडबडा गए है. इसी तरह नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र का वाढोणा रामनाथ जिप गट भी सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग हेतु आरक्षित हुआ है. जिसके चलते इस सीट पर दावेदारी रखनेवाले रवींद्र मुंदे रेस से बाहर हो गए है. उधर अचलपुर तहसील क्षेत्र का धामणगांव गढी एवं चिखलदरा तहसील क्षेत्र का काटकुंभ जिप गट अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होने के चलते इन दोनों सीटों पर अच्छा-खासा प्रभाव रखनेवाले दयाराम काले को आरक्षण के ड्रॉ से जबरदस्त झटका लगा है. साथ ही साथ भातकुली तहसील अंतर्गत आसरा जिप गट अनुसूचित जाति यानि एससी संवर्ग के लिए आरक्षित होने के चलते जिप सदस्य हरीभाऊ मोहोड की दावेदारी को भी धक्का पहुंचा है. इसके अलावा धारणी एवं चिखलदरा तहसील क्षेत्र की राजनीति में अच्छा-खासा प्रभुत्व रखनेवाले राहुल यावले, पूजा येवले, श्रीपाल पाल व महेंद्रसिंह गहरवाल के प्रभाव क्षेत्र वाले सभी जिप गट इस बार एसटी संवर्ग के लिए आरक्षित हुए है. जिसके चलते इन प्रमुख दावेदारों को भी अब अपने लिए कोई नया ठौर-ठिकाना ढुंढना पडेगा.
यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, 50 फीसद महिला आरक्षण के साथ ही एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को लेकर आज जिलाधीश कार्यालय में निकाले गए आरक्षण के ड्रॉ के बाद अब जिले में राजनीतिक उठापटक के जमकर तेज होने के पूरे आसार है. क्योंकि आरक्षण के ड्रॉ की वजह से कई प्रमुख दावेदारों की दावेदारी खतरे में पड गई है और उनके राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से गडबडा गए है. ऐसे में अब प्रमुख दावेदारों द्वारा कौनसी नई रणनीति पर काम किया जाता है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.फोटो-
हैं तैयार हम – देशमुख
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने मिनी मंत्रालय के सीट आरक्षण पश्चात कहा कि कोई भी प्रभाग कैसा भी आरक्षित अथवा ओपन रहे. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. मिनी मंत्रालय पर दोबारा कांग्रेस का परचम लहराने का दावा जिलाध्यक्ष देशमुख ने किया और कहा कि पार्टी संपूर्ण दमखम से चुनाव लडेगी. उसकी गांव देहात में बसी जडों के कारण वह जिला परिषद चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी.

Back to top button