अब जिप-पस चुनाव 7 फरवरी को

चुनाव आयोग का बडा फैसला

मुंबई/दि.30-राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन की वजह से राज्य में तीन दिन का राजकिय शोक घोषीत किया गया है. इसके चलते 12 जिला परिषदो और 125 पंचायत समितियों के आम चुनाओं के फेज बदल दिए गए है. वोटिंग अब 5 फरवरी 2026 की जगह 7 फरवरी 2026 को होगी. जबकि वोटो की गिनती 7 फरवरी की जगह 9 फरवरी को होगी.
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने इन जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 13 जनवरी 2026 को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. चुनाव शेड्यूल के मुताबिक नॅमिनेशन पेपर फाईल करने, नॅमिनेशन पेपर वापस लेने, चुनाव चिन्ह का वितरण और चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सुची जारी करने का प्रोसेस पुरा हो चुका है. अगले फेज में वोटिंग,वोटों की गिनती और चुने गए मेंबर्स के नाम गजट में पब्लिश करना बाकी है.
क्यो बदल गया चुनाव शेड्यूल
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इन चुनावों के लिए 31 जनवरी 2026 के बाद सिर्फ 2 हफते की मोहलत दी है. लेकिन 28 जनवरी 2026 को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अचानक मौत होने की वजह से राज्यसरकार ने 28 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक राज्य में शोक घोषित किया है. इस समय को ध्यान में रखते हुए जिप-पस चुनाव प्रक्रिया के बाकी बचे फेज में बदलाव किए गए है. इसके मुताबिक, यह बताया गया है कि संबधित जिलाधिकारी 31 जनवरी 2026 को बदला हुआ चुनाव कार्यक्रम घोषीत करेंगे.

Back to top button