रिपब्लिकन आघाडी बनाकर लडेंगे झेडपी, मनपा चुनाव

सभी संगठन और दलों का समावेश

* डॉ. पीएस खडसे की घोषणा
अमरावती/ दि. 19 – संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी आगामी नगर परिषद, जिला परिषद और महापालिका चुनाव लडेगी. आघाडी में विविध रिपब्लिकन संगठन और दल सहभागी होने की जानकारी आघाडी के अध्यक्ष डॉ. पीएस खडसे से आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने बताया कि एक जुट और सुसंवाद न होने से विधानसभा में भी रिपब्लिकन दलों की स्थिति विकट रही है. अब निकाय चुनाव में एक होकर सभी एक ही आघाडी के अंतर्गत अपने उम्मीदवार खडे करेंगे. उनकी विजय के लिए समवेत प्रयास करेंगे.
डॉ. खडसे ने दावा किया कि गत 16 नवंबर को हुई बैठक में विभिन्न गट और संगठनोें ने संयुक्त आघाडी का निर्णय मान्य किया. जिसमें रिपा आठवले, रिपा गवई, रिपा खोरिपा, पीपल्स रिपब्लिक, दलित पैंथर, सांची फाउंडेशन , यूनाइटेड फोरम, रिपब्लिकन सेना, मानव हक्क परिषद आदि सहभागी हुए. संयुक्त संयोजन समिति तैयार की गई. जिसमें सभी के प्रतिनिधि लिए गये हैं. उम्मीदवार तय करने के लिए भी प्रत्येक पक्ष से वरिष्ठ सदस्य समिति में होंगे. एकदूसरे के विरूध्द उम्मीदवार नहीं रहेंगे. इस समय सुनील रामटेके, एड. पीएस खडसे, प्रभाकर घोडेस्वार, मीना नागदिवे, प्रकाश बनसोड, काशीनाथ बनसोड, हरिदास सिरसाट, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, रमेशचंद्र रामटेके, दादासाहब क्षीरसागर, रमेशचंद्र रंगारी, महेन्द्र भालकर, ओमप्रकाश बनसोड, सचिन तेलमोरे, प्रभाकर घोडेस्वार, साहेबराव मेश्राम, सचिन कांबले, श्रीधर खडसे, किशोर मानेकर, सुनील मेश्राम, संजय भोवते आदि मौजूद थे.

Back to top button