100 नगरसेवक निर्विरोध, पालिका में मतदान से पहले खिला कमल
अनेक नगराध्यक्ष निर्वाचित

* प्रतिस्पर्धीयों ने छोडा मैदान
मुंबई /दि.22- स्थानीय निकाय चुनाव की एक बडी प्रक्रिया शुक्रवार को पूर्ण होने के साथ भारतीय जनता पार्टी ने बडी नैतिक विजय दर्ज करते हुए कई पालिका में मतदान से पहले ही कमल खिला दिया. उसके 100 नगरसेवक निर्विरोध चुने गए है. जामनेर, दोंडाइचा सहित अनेक पालिका में नगराध्यक्ष भी निर्विरोध चुने जाने से बीजेपी खेमे में हर्ष की लहर है. वहीं विपक्ष ने सत्तारुढ दल पर दमदाटी का आरोप किया.
बीजेपी के 100 नगरसेवक अविरोध चुने जाने की जानकारी स्वयं प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने दी और दावा किया कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बदौलत यह संभव हो सका है. दोंडाइचा पालिका में नगराध्यक्ष पद पर पार्टी की प्रत्याशी रावल निर्विरोध चुनी गई. उपरांत सभी 26 स्थानों पर बीजेपी के नगरसेवक शुक्रवार को अविरोध निर्वाचित घोषित किए गए. प्रतिस्पर्धीयों ने नाम विड्रॉल कर लिए. ऐसा ही जामनेर में हुआ. मंत्री गिरीश महाजन की पत्नी साधना महाजन निर्विरोध नगराध्यक्ष चुनी गई. उसी के साथ पार्टी के 10 नगरसेवक भी बगैर किसी विरोध के पालिका सदन में पहुंच गए.
* निर्विरोध निर्वाचन का ब्यौरा
– बीजेपी के निर्विरोध निर्वाचित नगरसेवक – 100
– निर्विरोध नगराध्यक्ष – 03
– कोंकण – 04 निर्विरोध
– उत्तर महाराष्ट्र – 49 निर्विरोध
– पश्चिम महाराष्ट्र – 41
– विदर्भ – 03
– मराठवाडा – 03





