संदीप मेश्राम, सतीश दुबे, अमृता गौर सहित 11 प्रत्याशी घोषित

मनपा चुनाव हेतु आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट

* अपने बूते झाडू निशानी पर लडने का शहराध्यक्ष देशमुख का ऐलान
अमरावती/ दि. 18-अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अमरावती महापालिका चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए झाडू निशानी पर अपने दमखम पर पूरी ताकत से चुनाव लडने का ऐलान आज दोपहर प्रेसवार्ता में किया. शहराध्यक्ष महेश देशमुख, जिलाध्यक्ष इंजि. सुभाष गोहत्रे और अन्य इस समय उपस्थित थे.
आम आदमी पार्टी गत 12 वर्षो से अमरावती में कार्यरत है. जनहित के मुददे प्रखरता से उठाने के साथ जनहित में आंदोलन भी किए हैं. ऐसे में पार्टी ने मनपा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी तय कर लिए हैं. इन उम्मीदवारों में संदीप रविंनद्र मेश्राम प्रभाग क्रमांक 12, प्रो. सतीश दुबे प्रभाग 12, अमृता गौर प्रभाग 12, नागेश लोणारे प्रभाग 9, राहुल उघडे प्रभाग 5, राजेन्द्र वानखडे प्रभाग 4, किशोर वानखडे प्रभाग 2, मंगेश अर्डक प्रभाग 11, एड. किरण यावले प्रभाग 1, अमोल बोछरे प्रभाग 19, तेजस विश्वनाथ गोतकर प्रभाग 20 का समावेश है.
शहर अध्यक्ष महेश देशमुख ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ही अब वोटर्स के सामने एकमात्र विकल्प है. देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप ने प्रस्थापित राजकारण में झाडू चलाकर सकारात्मक परिवर्तन कर दिखाया है. अमरावती शहर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी करने का आवाहन किया. उन्होंने मनपा पर 50 लाख रूपए नाहक सर्वे पर खर्च करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि शहर में यातायात की समस्या विकराल हो गई है. कोई भी प्रस्थापित नेता अमरावती के लोगों को इस समस्या से छुटकारा नहीं दिला पा रहा.

Back to top button