बिजली का करंट लगने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत
घर के सामने पानी भरते समय लगा करंट

बुलढाणा / दि.4- जिले की सिंधखेड राजा तहसील अंतर्गत निमगांव वायाल गांव में समृध्दी वायाल नामक 13 वर्षीय बच्ची की मौत पानी भरते समय करंट लगकर मौत हो गई. जिसके चलते गांव में अच्छाखासा हडकंप व्याप्त हो गया.
पता चला कि कक्षा 7 वीं की छात्रा रहनेवाली समृध्दी वायाल गुरूवार की सुबह अपनी स्कूल जाने के लिए तैयार हुई थी. लेकिन स्कूल जाने से पहले वह घर के पास स्थित नल पर पानी भरने पहुंची जहां पर उसे बिजली के तार से तीव्र शॉक लगा और वह नल के पास ही गिर गई. इस बात की ओर ध्यान जाते ही उसे उसके परिजनोें ने व कुछ पडोसियों ने तुरंत किनगांव राजा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. पढाई लिखाई में बहुत होशियार रहनेवाली समृध्दी वायाल हिवरखेड पूर्णा स्थित विजय मखमले विद्यालय में कक्षा 7 वीें की छात्रा थी. जिसकी आकस्मिक मौत का समाचार मिलते ही उसके गांव सहित उसकी शाला में शौक की लहर व्याप्त हो गई.





