जिप गट व पंस गण पर 14 आक्षेप दाखिल

आक्षेपों व आपत्तियों पर 11 अगस्त तक होगी सुनवाई

अमरावती /दि.22 – जिला परिषद व पंचायत समिति के आम चुनाव के लिहाज से गट व गण रचना का प्रारुप प्रकाशित होने के बाद इस संदर्भ में प्रशासन के पास आपत्ति व आक्षेप दर्ज करने की अंतिम मुदत कल सोमवार 21 जुलाई को खत्म हो गई और समय समाप्त होने तक अमरावती जिले से जिला परिषद की प्रारुप गट रचना को लेकर 13 व पंचायत समितियों की प्रारुप गण रचना को लेकर एक ऐसे कुल 14 आक्षेप दाखिल किए गए है. जिन पर आगामी 11 अगस्त तक सुनवाई होगी. जिसके उपरांत 18 अगस्त तक गट व गण रचना का अंतिम प्रारुप राज्य निर्वाचन आयोग के पास मान्यता हेतु भेजा जाएगा.
बता दें कि, जिप व पंस की गट व गण रचना का प्रारुप विगत 14 जुलाई को जिलाधीश द्वारा प्रकाशित किया गया था. जिसके तहत जिला परिषद के 13 गटों के नाम बदले गए है. जिनमें धारणी तहसील में बैरागड, तलई, कलमखार, टिटंबा व सावलीखेडा, चिखलदरा तहसील में चुरणी, काटकुंभ व जांभली, चांदुर बाजार तहसील में ब्राह्मणवाडा थडी, मोर्शी तहसील में पिंपलखुटा, दर्यापुर तहसील में थिलोरी, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में फुबगांव व धामणगांव रेलवे तहसील में चिंचोली नामक नए जिप गट निश्चित किए गए है. साथ ही जनसंख्या के आधार पर सदस्य संख्या निश्चित करते समय अचलपुर तहसील में धोतरखेडा गट बढाया गया है. जिसके अंतर्गत 2 गण बढे है. वहीं चांदुर रेलवे तहसील में पलसखेड गट कम हो जाने के चलते उसके अंतर्गत रहनेवाले 2 गण कम हुए है. ऐसे में गण व गट की रचना में बदलाव हुआ है.
विगत 14 जुलाई को प्रारुप गट-गण रचना घोषित होने के बाद 16 जुलाई से इस प्रारुप रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज होने की शुरुआत हुई और तीन दिनों की कालावधि के दौरान इस प्रारुप रचना को लेकर कुल 14 आपत्ति व आक्षेप प्राप्त हुए. जिसमें जिप गट को लेकर चिखलदरा के 1, मोर्शी के 2, भातकुली के 2, दर्यापुर के 1, चांदुर रेलवे के 3, तिवसा के 2 व धारणी के 1 ऐसे 13 गटों को लेकर तथा चांदुर रेलवे तहसील में पंचायत समिति के 1 गण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है. इन सभी आपत्ति व आक्षेपों को संबंधित तहसीलदार कार्यालय द्वारा जिलाधीश कार्यालय के पास भेजे जाने के बाद प्राप्त आक्षेपों पर अपने अभिप्राय सहित जिलाधीश कार्यालय द्वारा विभागीय आयुक्त कार्यालय को 28 जुलाई तक प्रस्ताव भेजा जाएगा. जहां पर 18 अगस्त तक सुनवाई करते हुए गट व गण रचना के अंतिम प्रारुप को 18 अगस्त तक राज्य निर्वाचन आयोग के पास मान्यता हेतु प्रस्तुत किया जाएगा और संभवत: 19 अगस्त को राज्य निर्वाचन आयोग की मान्यता से जिप व पंस की अंतिम गट व गण रचना का प्रकाशन होगा.

Back to top button