बच्चू कडू का मुंह काला करने पर 2 लाख का इनाम
मंत्री विखे पाटिल के समर्थक नेता ने किया खुला ऐलान

अमरावती/मुंबई/दि.10- प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू तथा भाजपा नेता व राज्य के जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के बीच इस समय जमकर शाब्दिक विवाद चल रहा हैं. जिसके तहत जहां पूर्वमंत्री बच्चू कडू ने मंत्री विखे पाटिल की गाडी फोडनेवाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी वहीं अब विखे पाटिल समर्थक रहनेवाले भाजपा के ओबीसी नेता दादासाहब सोनमाली ने खुला ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति पूर्व मंत्री बच्चू कडू के मुंह पर कालीख पोतेगा, उसे 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
बता दें कि राज्य के जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने एक बनाय देते हुए कहा था कि कर्ज माफी मिलने के बावजूद किसान दूबारा कर्जबाजारी हो जाते है और फिर दूबारा कार्जमाफी मांगते है, यह सिलसिला विगत कई वर्षों से लगतार चला आ रहा है और किसानों को भी इसकी आदत पड गई है. इस बयान को लेकर पूरे राज्य में तीव्र रोष व संताप की लहर फैल गई थी और विपक्ष द्बारा मचाए गए हंगामे के बाद मंत्री विखे पाटिल ने यह कहते हुए अपना बचाव करने का प्रयास किया था कि उनके बयान को तोडमरोडकर पेश किया गया हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. इसके बावजूद प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने मंत्री विखे पाटिल के बयान का निशेष करते हुए उनके वाहन की तोडफोड करनेवाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसके जवाब में अब विखे पाटिल के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू के चेहरे पर कालीख पोतनेवाले को 2 लाख रुपए का इनमा देने की घोषणा की है. ऐसे में अब सभी की निगाहे इस बात की ओर लगी है कि अब इसे लेकर प्रहार पार्टी की ओर से कैसी व कौनसी प्रतिक्रिया आती है.





