डफरीन अस्पताल में नौ महीनों में 5,499 शिशुओं का जन्म

सिजेरियन का प्रमाण सबसे अधिक

अमरावती/दि.14 – शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल आती हैं. अप्रैल से दिसंबर 2025 तक नौ महीनों में इस अस्पताल में 5.33 महिलाओं ने प्रसव कराया है. इन महिलाओं ने कुल 5499 बच्चों को जन्म दिया है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें सबसे अधिक 2,853 लडके और 2,646 लडकियाेंं का जन्म हुआ है. पिछले कुछ वर्षों में सिजेरियन डिलीवरी की संख्या में वृद्धि हुई है.
जिले में केवल दो सरकारी महिला अस्पताल हैं, अचलपुर और अमरावती. चूंकि अमरावती अन्य सभी अस्पतालों के लिए रेफर सेंटर है, इसलिए मेलघाट और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रसव के लिए यहां आती हैं. पिछले साल अस्पताल के नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद से, यहां बिस्तरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और स्वास्थ्य सेवाओं में भी काफी सुधार हुआ है. डफरिन में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या 400 होकर कई बार कुछ मरीजों को बेड मिलना मुश्किल हो जाता था. औसतन, यहां प्रतिदिन 25 से 30 महिलाओं की प्रसुती होती है. और अप्रैल से दिसंबर तक के नौ महीनों में 5,633 महिलाओं की प्रसुति होकर 5,499 शिशुओं का जन्म हुआ.
* 3123 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी
पिछले कुछ वर्षों में सिजेरियन प्रसुति की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यदि प्रसव के दौरान मां या बच्चे के जीवन को खतरा होता है, तो डॉक्टर सिजेरियन डिलेवरी करने का निर्णय लेते हैं. अप्रैल से दिसंबर के बीच डफरिन अस्पताल में हुए 5,633 प्रसवों में से 3,123 महिलाओं की सिजेरियन डिलेवरी हुई. जबकि 2,710 सामान्य प्रसव दर्ज किए गए. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नवंबर में सबसे अधिक सिजेरियन डिलेवरी की गई, जिसमें 493 गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन प्रसुति हुई.
* एसएनसीयू कार्यान्वित
अस्पताल की नई इमारत में स्थित एसएनसीयू विभाग तीन महीने से कार्यरत है. वर्तमान में यहां एसएनसीयू में 57 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है.

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल आती हैं. अप्रैल से दिसंबर तक नौ महीनों की अवधि में 5,633 महिलाओं ने प्रसव कराया और 5,499 शिशुओं को जन्म दिया.
-डॉ. अरुण सालुंखे, एसीएस, डफरीन

Back to top button