श्री संत गाडगे बाबा का 69 वां पुण्यतिथि महोत्सव 14 से
21 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम

* महेश्वरी देवी की अमृत वाणी में श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन
अमरावती/दि.12 -लाखों भक्तों का श्रद्धास्थान रहने वाले श्री गाडगेबाबा नगर स्थित श्री संत गाडगे महाराज समाधी मंदिर में संत गाडगे बाबा के 69 वें पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ 14 दिसंबर से होगा. पुण्यतिथि महोत्सव आगामी 21 दिसंबर तक शुरु रहेगा. महोत्सव दौरान भजन, पूजन, ज्ञानदान सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. प.पू. सितारामजी बाबा की कृपा पात्र शिष्या सुश्री. महेश्वरी देवी की अमृत वाणी में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की है. महोत्सव दौरान रोजाना दोपहर 1 से 4:30 बजे तक ज्ञानदान होगा. 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन व पुण्यतिथी महोत्सव का शुभारंभ महानगरपालिका प्रशासक तथा आयुक्त सौम्या चांडक शर्मा के हाथों तथा संसिा के विश्वस्त बापूसाहेब देशमुख, समाजसेवी डॉ. राजकुमार लंगडे, प.पू.सु श्री महेश्वरी देवी व अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में होगा.
इसके उपरांत दोपहर 12.30 से 1 बजे तक नेत्रहीन, दिव्यांगों को अन्नदान कैलासवासी नामदेवरावजी रोडे की स्मृति में रोडे परिवार अमरावती की ओर से किया जाएगा. दैनिक कार्यक्रमों में रोेजाना हभप लक्ष्मीबाई गहूकार का गाडगे बाबा के जीवन कार्य पर प्रवचन, हरिपाठ, सामूहिक प्रार्थना व शाम 7.30 बजे भक्ती संगीत ज्ञानेश्वर सौदागरे व उनकी टीम प्रस्तुत करेंगी. तत्पश्चात रात 9 बजे पंकज महाराज पोहोकार(सोनी मराठी फेम) का राष्ट्रीय कीर्तन होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रविवार 21 दिसंबर को सुबह 5 बजे काकड आरती, 7 बजे सामूहिक प्रार्थना, सुबह 8 बजे बाबा के प्रतिमा की शोभायात्रा समाधि मंदिर परिसर से निकाली जाएगी. इसी दिन दोपहर 12 बजे संदीप महाराज गिरी का काला कीर्तन होगा और दोहर 2.30 बजे संत गाडगे बाबा सेवा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा. इसके अलावा दोपहर 3.30 बजे महाप्रसाद आरंभ होगा. दोपहर 4 बजे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. महोत्सव दौरान आयोजित ज्ञानदान सप्ताह में भक्तों ने सहभागी होने का आवाहन संस्था के विश्वस्त बापूसाहेब देशमुख, व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे, उत्सव समिती प्रसिद्धीप्रमुख गजानन देशमुख दर्यापुर ने किया है.





