सेन्ट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन का 72 वां अधिवेशन प्रारंभ

सरकार और प्रशासन से ढेर सारी शिकायतें

* अध्यक्ष जैन ने कहा सभी साथ दे तो निर्णायक लडाई
* राजकमल टॉकीज में जुटे चार राज्यों के छबिगृह संचालक और प्रदर्शक
अमरावती/दि.27 – शासन और प्रशासन से सिंगल स्क्रीन थिएटर को बचाने के लिए निर्णायक लडाई करने के लिए सेन्ट्रल सर्किट सिने एसो. के तैयार रहने की घोषणा करते हुए अध्यक्ष लोकेंद्र जैन ने सभी सभासदों का सक्रिय सहयोग मांगा. वे स्थानीय राजकमल टॉकीज में एसो. के 72 वें अधिवेशन में सभासदों के द्वारा उपस्थित समस्याओं और चुनौतियों का उत्तर दे रहे थे. अधिवेशन हेतु एसो. के चार राज्यों में फैले सैकडों सभासद व पदाधिकारी अमरावती पधारे हैं. समाचार लिखे जाने तक अधिवेशन की कार्यवाही में ओपन फोरम शुरु था.
मुख्य अतिथि के रुप में रामकिसन कासट मौजूद थे. जबकि मंच पर उपाध्यक्ष वसंत कुमार लड्ढा, कोषाध्यक्ष दिलीप लुनिया (जगदलपुर), महासचिव कैलाशचंद्र शर्मा (जयपुर), सचिव सचिन पुरोहित (इंदौर) आदि विराजमान थे. उसी प्रकार सीसीसीए के डायरेक्टर कमल कासट और नरेश चौधरी भी मौजूद थे. डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रदर्शकों ने सिनेमा घरों के विभिन्न मुद्दे सभा में रखे. उसी प्रकार एसो. के पदाधिकारियों के कामकाज को लेकर भी विषय उपस्थित किए. शासन द्वारा आश्वासन देने के बावजूद थिएटर्स को उद्योगों के रेट पर बिजली सप्लाई का विषय उपस्थित किया गया. जिसके उत्तर में अध्यक्ष लोकेंद्र जैन ने कहा कि, सभी सभासदों को एकजुट होकर काम करना होगा. प्रशासन और शासन से बात करनी पडेगी. उनके सामने अपनी एकता को हमें जमकर प्रदर्शित कर दबाव-प्रभाव डालना होगा, जब जाकर हमारे साथ न्याय हो सकने की बात उन्होंने कही. अध्यक्ष जैन ने एसो. के हिसाब-किताब को लेकर भी आश्वासन दिए.
अधिवेशन हेतु राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, विदर्भ और खांदेश में फैले सीसीसीए के सभासद, पदाधिकारी उत्साह उपस्थित हुए है. उनमें उमेश उपाध्याय (वर्धा), सुनील चौधरी (जयपुर), अब्दुल रऊफ (मुंबई), संदीप भंडारी (जयपुर), लखपत भंडारी (जयपुर), कृष्णकुमार अग्रवाल (जयपुर), वासुदेव चाचन (जयपुर), बीनेश शाह (इंदौर), रमेश भंडारी (श्रीगंगानगर), राजेंद्र मालवीय (धार), रमेश जायस्वाल (कोरबा), वसंत लड्ढा (इंदौर), अशोक जैन (इंदौर), प्रग्नेश ओझा (इंदौर), रमेशचंद्र शर्मा (जयपुर), अनिल साबू (उज्जैन), जुगलकिशोर गट्टानी, लक्ष्मीकांत झंवर, आझाद लड्ढा, रंगनाथ चांडक, अनिल राठी, शारंग चांडक, विनोद भंडारी, राहुल भंडारी, पप्पू राजलदास, उमेश जवंजालकर, प्रशांत महल्ले, निखिल सोलिव, प्रकाश भंडारी, कमलेश दोंदलकर (सभी अमरावती), नीलेश पटेल (बडवानी), धर्मेंद्र सक्सेना (इंदौर), संजय सेठी (सोनकच्छ), विनय शेरेकर (इंदौर), संतोष अग्रवाल (जयपुर), सौरभ पोटदुखे (चंद्रपुर), अब्दुल जान मोहम्मद गिलानी (यवतमाल), पुलकित भंडारी (श्रीगंगानगर), दिलीप शर्मा (जयपुर), तरुण सोनी (रायपुर), रामरतन राठी (नागपुर), राकेश सभरवाल (जयपुर), बीरबल शिवहरे (बुरहानपुर), मोहित जैन (रतलाम), विवेक मालवीय (बैतूल), श्याम पाटिल (यवतमाल) आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. संचालन अनिल राठी ने किया.

Back to top button