जिप में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.30 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साईनगर परिसर की साईकृपा कॉलोनी में रहनेवाले विकास विक्रांत पोवते (29) को जिला परिषद में कनिष्ठ अभियंता की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ 8 लाख रुपयों की जालसाजी की गई. इस मामले में विक्रांत पोवते की शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 420 व 406 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए शोएबअली शब्बीरअली (29, चांदुर बाजार) को गिरफ्तार किया है. मामले में जांच-पडताल की जा रही है.





