निजी वित्तीय संस्था में 81 लाख रुपए का घोटाला
संस्था के 15 पूर्व कर्मियों पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.25 – भारत फाइनांशियल इन्क्लुजन लिमिटेड शाखा में 81 लाख रुपए का घोटाला उजागर हुआ है. संस्था के भूतपूर्व कर्मचारियों द्बारा मिलीभगत कर ग्राहकों द्बारा भरे गए पैसे शाखा में जमा न करते हुए खुद के लिए इस्तेमाल किए जाने की बात ऑडिट में उजागर हुई है. इस प्रकरण में शाखा अधिकारी राहुल ढोणे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने 24 सितंबर को भूतपूर्व 15 कर्मचारियों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जिन 15 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके नाम प्रशांत मनोहर, शुभम हरणे, अविनाश गुडधे, शुभम आवाजेकर, अक्षय अडीकर, गौरव धाकडे, नरेंद्र कुमरे, निखिल चव्हाण, रितेश तेवतले, श्रीकांत देशमुख, रूपेश इंगोले, ऋत्विक अढाउ, अक्षय भडांगे और दो महिलाओं का समावेश है. शिकायत के मुताबिक कुछ आरोपियों ने कर्जदारों की समयावधि पूर्व रकम, सप्ताह के किश्तों की रकम जमा नहीं की तथा कुछ लोगों ने मंजूर कर्ज की रकम कर्जदारों को न देते हुए खुद की तरफ ट्रांसफर कर दी. आरोपी प्रशांत मनोहरे और शुभम हरणे ने शाखा के सुरक्षित लॉकर से पैसों का इस्तेमाल किया रहने की बात उजागर हुई. 81 लाख 7 हजार 707 रुपए का यह घोटाला रहने की बात शिकायत में दर्ज है, इस कारण ग्राहकों में निराशा है. मामले की जांच राजापेठ पुलिस आगे कर रही है.





