वैन की टक्कर से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
रास्ता पार कर रहे शिवम को ओमनी वैन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही तोडा दम

नागपुर/दि.14 – जिले की उमरेड तहसील अंतर्गत विरली परिसर में रास्ता पार कर रहे शिवम अण्णाजी आत्राम नामक 9 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ओमनी वैन ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बुरी तरह घायल शिवम आत्राम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद वैन चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला. उमरेड पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागभीड तहसील अंतर्गत खडकी गांव में रहनेवाला 9 वर्षीय शिवम आत्राम वडेगांव स्थित जिला परिषद की शाला में कक्षा दूसरी का छात्र था और वह रविवार की सुबह 11 बजे के आसपास अपने कुछ दोस्तों के साथ वडेगांव-बेलसाखरा फाटा रास्ते पर एक बंगले के सामने खेल रहा था. खेलते-खेलते शिवम अचानक ही रास्ते के दूसरी ओर जाने के लिए रास्ता पार करने लगा, तभी बोरगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार ओमनी वैन ने शिवम आत्राम को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शिवम आत्राम उछलकर काफी दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हुआ. इस समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौडभाग करते हुए शिवम आत्राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी. इस बीच मौका पाकर वैन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया.





