दो किसानोें के साथ हमालों ने की मारपीट
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद

-
तप्त किसानों ने किया रास्ता रोको आंदोलन
-
दर्यापुर फसल मंडी में कामकाज हुआ ठप्प
दर्यापुर/दि.12 – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती में गत रोज कुछ हमालों ने किसानोें के साथ मारपीट की. जिससे संतप्त हुए किसानों ने हमालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रास्ता रोको आंदोलन किया. साथ ही शुक्रवार की शाम बाजार समिती ने अगले आदेश तक फसल मंडी को बंद रखने की घोषणा की.
जानकारी के मुताबिक चांडोला निवासी गजानन नवलकर अपना हरभरा बेचने हेतु फसल मंडी में आये थे. जहां पर हमालों ने उन्हें बारदाना वापिस लौटाने से मना कर दिया. इसकी शिकायत हेतु सभापति के पास जाने की बात कहते ही समीर नामक हमाल और सहयोगियों ने मिलकर गजानन नवलकर से मारपीट करनी शुरू की. इस समय बाभली निवासी किसान ज्ञानेश्वर पांडूरंग वडतकर ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो हमालों ने उनके साथ भी मारपीट की और ज्ञानेश्वर वडतकर के मुंह पर जबर्दस्त वार किये गये. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसकी जानकारी मिलते ही किसानों ने बाजार समिती के सामने दर्यापुर-अकोट मार्ग पर एकत्रित होकर चक्काजाम करना शुरू कर दिया. साथ ही जब तक किसानों के साथ मारपीट करनेवाले आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होता, तब तक बाजार समिती को शुरू नहीं होने देने की चेतावनी भी दी. इसके करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. जिससे परिसर में और भी अधिक रोष व संताप की लहर फैल गई. पूरे मामले की जानकारी मिलते ही बाजार समिती के सभापति व उपसभापति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये आरोपियों की खोजबीन करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की. साथ ही देर शाम फसल मंडी को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय भी लिया गया.





