खडी बस में वृध्द महिला ने लगाई फांसी
बीड के शिवाजी नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

बीड/ दि.16 – यहां के बस स्टैंड परिसर में एसटी कर्मचारियों की हडताल के कारण कई एसटी बस खडी है. खाली खडी बस में रस्सी के सहारे एक वृध्द महिला ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना बीते मंगलवार को उजागर हुई. इस घटना के कारण परिसर का यातायात बाधित हो गया था. पुलिस ने काफी मेहनत के बात यातायात सूचारु किया.
निवृत्ति भागुजी आबुज (65, बालराजे कॉलोनी, साहू नगर, बीड) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला का नाम है. बस स्टैंड परिसर में कई एसटी बस खडी है. इस दौरान एसटी बस क्रमांक एमएच 14/बीटी-2237 में फांसी के फंदे पर झूलती हुई लाश सफाई कर्मचारी को दिखाई दी. इसकी जानकारी डिपो अधिकारी व कर्मचारियों को दी गई. उन्होंने शिवाजी नगर पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस की टीम ने लाश फांसी के फंदे से उतारकर घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.





