नाबालिग छात्रा पर अत्याचार से संतप्त हुआ बीड
कोचिंग क्लास के दो आरोपी शिक्षक हुए गिरफ्तार

बीड/दि.30 – बीड जिले की एक निजी कोचिंग क्लास में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कोचिंग क्लास के दो शिक्षकों द्वारा छेडछाड व लैंगिक प्रताडना किए जाने की घटना के चलते बीड जिले में अच्छा-खासा रोष व संताप देखा जा रहा है. इस घटना के खिलाफ आज बीड बंद का आवाहन किया गया था. इस बीच बीड के शिवाजी नगर पुलिस द्वारा विजय पवार व प्रशांत खटोकार नामक दो आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिए जाने के चलते प्रस्तावित बंद को पीछे लिया गया. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने आरोप लगाया कि, आरोपी शिक्षक विजय पवार यह विधायक संदीप क्षीरसागर का नजदिकी है. जिस पर मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्होंने इस बारे जिला पुलिस अधीक्षक से विस्तृत चर्चा करने के साथ ही पूरे मामले की जानकारी हासिल की है. साथ ही पीडित छात्रा व उसके अभिभावकों से भी मुलाकात कर बात की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि, जिले में यदि ऐसे और भी कुछ मामले होंगे तो उनकी खोजबीन कर जांच-पडताल की जाए. इसके अलावा इस मामले में शामिल आरोपी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ तुरंत कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.





