परतवाडा के जिजाऊ नगर में साहुकार के घर चोरी
2.79 लाख रुपए का माल चुराया

परतवाडा/ दि.12- परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के जिजाऊ नगर पीडब्ल्यूडी ऑफीस के सामने परतवाडा में रहने वाले साहुकार सुभाष भंसाली के घर में कोई न रहते समय अज्ञात चोरों ने निशाना साधकर घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर घर में रखे सोने, चांदी, हिरे के गहने, नगद रुपए इस तरह 2 लाख 79 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
सुभाष मोहनलाल भंसाली (62, जिजाऊ नगर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने, परतवाडा) ने परतवाडा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे बेटे के विवाह के लिए लॉन मंगल कार्यालय गए थे. घर में कोई नहीं था. उस दौरान अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर प्रति 2 ग्राम वजन के 5 सोने के सिक्के जिसकी कीमत 20 हजार रुपए, 80 हजार रुपए कीमत का 40 ग्राम कंगन जेड, 5 हजार रुपए कीमत का 6 ग्राम डायमंड पेंडल पोत, 4 हजार रुपए कीमत की 2 ग्राम सोने की अंगुठी, एक ढाई ग्राम सोने की अंगुठी, एक 3 ग्राम सोने की अंगुठी, 7 हजार रुपए कीमत की साढे तीन ग्राम सोने की अंगुठी, चार महिलाओं की सोने की अंगुठी, दो ग्राम सोने के कान के, ढाई ग्राम व तीन ग्राम कान के, एक 7 हजार रुपए कीमत का साढेतीन ग्राम सोने का कान का, 25 हजार रुपए कीमत की डायमड लगी लेडिज अंगुठी, 2 लाख 19 हजार रुपए कीमत के डायमंड व 81 ग्राम सोने, 500 ग्राम चांदी का पानदान, चांदी का ग्लास, भगवान के सिक्के, 30 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 2 लाख 79 हजार रुपए का माल किसी अज्ञात चोरों ने चुरा लिये. इस शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की.