हवलदार की बेटी बनी मिस इंडिया ग्लोबल
बीड की भूमिका सावंत ने जीता ताज

बीड/दि.24– वाशी में टैलेटिका द्वारा आयोजीत मिस इंडिया ग्लोबल स्पर्धा में भूमिका विठ्ठल सावंत ने मिस इंडिया ग्लोबल स्पर्धा जीतते हुए इस स्पर्धा का ताज अपने नाम किया. इसके साथ ही भूमिका का चयन इको टूरिजम नाईजेरिया स्पर्धा के लिए किया गया. मूलत: बीड के निवासी रहनेवाले भूमिका के पिता विठ्ठल सावंत कल्याण की आधारवाडी जेल में हवालदार पद पर कार्यरत है और पिता की नौकरी के चलते भूमिका भी इस समय कल्याण में ही रहती है.
बचपन से ही नृत्य और अभिनय के प्रति रूचि रखनेवाली भूमिका ने कक्षा 8 वीं में रहते समय एक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया था. उस समय टैलेटिका सर्च नामक संस्था ने उसके कलागुणों को परखा और यहां से उसका प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसके पश्चात महज 18 वर्ष की आयु में भूमिका सावंत ने मिस इंडिया ग्लोबल का बहुमान प्राप्त किया. जिसके लिए उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.





