सावली महिला बचत समूह ने निकाली रैली

आजादी का अमृत महोत्सव, पूर्व पालकमंत्री पोटे पाटील ने दी भेंट

 

अमरावती- दि. 15 यशोदा नगर नं.2 से आज आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सावली महिला बचत समूह की महिलाओं ने भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली. इस कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने भेंट देकर महिलाओं के उत्साह को दोगुणा किया.
इस रैली में सावली महिला बचत समूह की अध्यक्ष छाया कैलास गिरोडकर, सचिव कविता चांदेकर, सदस्य वर्षा शिंगणे, रेखा गिरोडकर, रानी कांबे, अलका इखार, आशा बढिये, जया राजुरकर, रोशनी गिरोडकर, मेघा ढबाले, यश गिरोडकर, गजानन कांबे, राजश्री गिरोडकर, पूजा कोंबे, अंजली पडोले, चंदा पडोले, रुपाली डेहनीकर, कल्पना काले, शुक्ला भाभी, स्वाती निस्ताने, यमुनाबाई काले, वनिता बी. गिरोलकर, भारती बेले, अश्विनी लोखंडे, प्रज्ञा मेश्राम, त्रिवेदी भाभी व सभी सावली महिला बचत समूह की सदस्य शामिल हुई.

Back to top button