बाराती महिला का वीडियो शूट, दो समूह में मारपीट

अंजनगांव सुर्जी/ दि.11 – शहर के संवेदनशील क्षेत्र रहने वाले पान अटाई में रास्ते से बाजे-गाजे के साथ जाने वाली विवाह की बारात में महिला का वीडियों शूट करने वाले लडके को फटकारा. इस वजह से यहां दोनों समूह में जमकर मारपीट हुई. यह घटना कल शुक्रवार की रात 8 बजे घटी.
दो समूह के लोग हथियार लेकर रास्ते पर उतरे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और लाठीचार्ज कर इकट्ठा भीड को वहां से भगाया. जिसके कारण रात 9 बजे बंद होने वाला मार्केट 1 घंटे पहले ही बंद हो गया. फिलहाल गांव में शांति है. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, परंतु अफवाहे काफी तेजी से फैल रही है.





