कत्ल के लिए ले जा रहे गौवंश को कराया आजाद
मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

मुर्तिजापुर/ दि.3 – मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने छापा मारते हुए बोलेरो पिकअप वाहन में बुरी तरह ठुसकर कत्ल के लिए ले जाये जा रहे 11 गौवंशा को आजाद कराया. यह कार्रवाई आज तडके 4.30 बजे मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम पारद फाटे के पास की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन में गौवंश को कत्ल के लिए बुरी तरह से ठुसकर ले जाये जा रहे है, ऐसी गुप्त सूचना मिली. इसके अनुसार ग्रामीण पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 30/बीडी-1077 को रोककर वाहन की तलाशी ली. इसमें 6 गाय, 5 बैल (गोरे) इस तरह 11 मवेशियों को बुरी तरह ठुसा हुआ था. पुलिस ने मवेशियों को आजाद कर जीवनदान दिया, परंतु दो आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.