बैट टूटने के विवाद में नाबालिग को चाकू मारा
घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

* नाबालिग हमलावर हुआ नामजद
मलकापुर /दि.25- स्थानीय रामदेवबाबा नगर में क्रिकेट खेलते समय बैट टूट जाने को लेकर दो नाबालिग लडकों के बीच विवाद हुआ. जिसमें एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग के पेट में चाकू घौंप दिया. जिसमें बूरी तरह घायल हुए लडके की गत रोज बुलढाणा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही नाबालिग आरोपी को अपने कब्जे में लिया. जिसे रिमांड होम में भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर रामदेवबाबा नगर में क्रिकेट खेलते समय बैट टूट जाने की वजह को लेकर दो नाबालिग लडकों में झगडा हुआ. जिसमें से एक ने अपने घर से चाकू लाकर यश कैलास चव्हाण (16) के पटे में घौंप दिया. जिसके चलते यश चव्हाण गंभीर रुप से घायल हो गया. जिससे स्थिति गंभीर रहने के चलते बुलढाणा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर रात भर चले इलाज के बाद सोमवार तडके 5 बजे यश चव्हाण की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल ही नाबालिग आरोपी को अपने कब्जे में लिया. वहीं सोमवार की दोपहर मृतक यश चव्हाण के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए. इस घटना के चलते रामदेवबाबा नगर में काफी हडकंप मचा हुआ है.