एड.शिरीष ढवले, कृष्णकांत लाहोटी का मना जन्मदिन

मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती/दि.27– स्थानीय मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने एड. शिरीष ढवले (मुंबई) व कृष्णकांत लाहोटी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर एड. ढवले ने कहा कि मैं 1988 से 2000 तक जब दूरदर्शन का जोर था, उस वक्त मैंने मराठी ड्रामा और मराठी धारावाहिक में काम किया. फिर समय अनुसार मुंबई उपनगर में म्हाडा बिल्डिंग के पुनर्बांधणी के लिए प्रकल्प कानूनी सलाहगार और हाईकोर्ट अधिवक्ता के रुप में काम किया.
इस समय कृष्णकांत लाहोटी ने बताया कि मैं आईटी सेक्टर में काम करते-करते कैसे फाइनैन्स इंडस्ट्री एवं टुरिजम इंडस्ट्री की प्लानिंग में आया. इन दोनों का मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप ने केक काटकर, फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई और आशीर्वाद दिया.
होटल वंदू में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. प्रणय कुलकर्णी, हर्षद मालधुरे, राजू उमक, कमल बूब, दीपक सेठ, किरीटभाई राजा, एड. शिरीष ढवले, रामेश्वर गग्गड, प्रवीण वाघमारे, सुनील देहनकर, राधेश्याम शर्मा, रविंद्र ठाकरे, संतोष कासट, संदीप राठी, चेतन सोनी,पवन सोनी, कृष्णकांत लाहोटी, शैलेंद्र मिश्रा, मनीष गनोरकर, शिवकुमार यादव, पराग गुलालकरी, आनंदस्वरुप पुरवार, सुरेश देशमुख, डॉ. रविंद्र वाघमारे, राजू पारेख, सुमीत साहू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया.

Back to top button