एकलव्य प्री-स्कूल का उद्घाटन समारोह 2 को

नाल फिल्म की बाल कलाकर चैत्या रहेगी मुख्य आकर्षण

नांदगांव पेठ/ दि. 23- एकलव्य प्री-स्कूल भव्य उद्घाटन समारोह आगामी 2 जुलाई को माहुली जहांगीर में होने जा रहा है. इस गांव में नये तरीके से शुरू होनेवाले इस शाला का उद्घाटन अवसर पर फिल्म क्षेत्र में अभिनव करनेवाले बाल कलाकार श्री निवास पोकले उर्फ चैत्या विशेष आकर्षण रहेगी.
इस समारोह का उद्घाटन माहुली गांव के सरपंच प्रीतीताई बुंदेले के हाथों करने का नियोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अब्दुल अंसार अब्दुल जब्बार , संजय भाउ नागणे, विवेक गुल्हाने, उमेश बुंदिले, प्रतीक सावले, एकलव्य प्री-स्कूल माहुली की ओर से शाला व्यवस्थापन समिति , मुख्याध्यापिका, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने गांव के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करने का ध्येय रखकर गांववासियों को इस कार्यक्रम में लिए उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button