अनिल अंबानी की कंपनी से वापस लिए जाएंगे हवाई अड्डे
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

मुंबई/दि.22- अनिल अंबानी की रिलायंस को रखरखाव के लिए दिए गए प्रवेश के हवाई अड्डे सरकार वापस लेगी. इसका विकास भी अब सरकार खुद करेगी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान यह जानकारी दी. 2008-09 में अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी ने लातूर, नांदेड, यवतमाल जैसे एयरपोर्ट को 30 साल की लीज पर लिया था. लेकिन कंपनी अब इनका रखरखाव नहीं कर रही है. ऐसे में अब इन हवाई अड्डों का विकास ठप हो गया है. एडवोकेट जनरल की सलाह से इन हवाई अड्डो को वापस लेने की तैयारी सरकार कर रही है. इसके साथ ही नाईट लैंडिंग की सुविधा के साथ जल्द शुरु करने और हर तहसील में हेलीपेड बनाने की तैयारी भी सरकार कर रही है.
हवाई अड्डों के लिए सरकार नोडल एजेंसी बनाएगी और तीन महीने में नीति तैयार करेगी. फडणवीस ने बताया कि अकोला, संभाजीनगर, कराड हवाई अड्डों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है. पश्चिम महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी के लिए कराड हवाई अड्डा बेहद जरुरी है. शिर्डी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्दी ही शुरु की जाएगी. यहां की टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 650 करोड रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है. यहां अत्याधुनिक टर्मिनल बनाया जाएगा.





