रजत महोत्सव के तहत 13 को साइक्लोथॉन का आयोजन
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने साइकिल राइडर्स को शामिल होने का किया आह्वान

अमरावती/दि.3- शहर के पुलिस आयुक्तालय की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी की पहल पर अमरावती शहर में 13 अगस्त को सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया है. 10 किमी की इस सायक्लोथॉन में शहर के सभी साइकिल राइडर्स को सहभाग लेने का अनुरोध पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी ने किया है.
इस आयोजन के संयोजक पुलिस आयुक्त विक्रम साली ने बताया कि बढते हुए प्रदूषण को रोकने तथा स्वास्थ्य को सदृढ बनाने और साइकिल चलाने के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. इस सायक्लोथॉन में बडे प्रमाण पर साइकिल सवार और साइकिल प्रेमी सहभागी हो रहे हैं. अब तक 200 साइकिल प्रेमियों ने अपना पंजीयन करवाया है. सायक्लोथॉन में सफल रहने वाले फिनिशर्स को मेडल, टी-शर्ट और प्रमाणपत्र दिया जाएगा.





