सिटीलैंड ट्रेड फेयर के पहले दिन हजारों व्यापारी पहुंचे
परप्रांतों से आए व्यवसायियों का गर्मजोशी से किया स्वागत

* हर घंटे ड्रॉ निकालकर दिए गए आकर्षक गिफ्ट
* मनोरंजन के भी हुए कार्यक्रम
अमरावती/दि.24– नागपुर रोड स्थित सिटीलैंड व्यवसायी संकुल में सिटीलैंड ट्रेड फेयर की ओर से बुधवार 23 से दो दिवसीय अंतर्राज्यीय ट्रेड फेयर का शुभारंभ हुआ. सुबह 11 बजे इस फेयर का उद्घाटन सिटीलैंड असोसिएशन व असोसिएट्स के पदाधिकारियों ने मिलकर किया. फेयर के शुभारंभ के बाद पहले दिन महाराष्ट्र समेत परप्रांतों के हजारों व्यापारी यहां पहुंचे. इन सभी का सिटीलैंड असोसिएशन व असोसिएट्स की तरफ से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. यहां हर घंटे ड्रॉ निकालकर व्यापारियों को आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किए गए. भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है. आज इस सिटीलैंड ट्रेड फेयर का अंतिम दिन है.
एक ही छत के नीचे कपडों की विशाल रेंज इस ट्रेड फेयर में उपलब्ध करवाई गई है. उद्घाटन समारोह सिटीलैंड असोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, मेंटेनेंस कमेटी के अध्यक्ष विजय नानवानी, न्याय समिति के अध्यक्ष महेश हरवानी, फेयर कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू संतनानी, फेयर कमेटी के सलाहकार अनूप हरवानी के हाथों किया गया. इस अवसर पर मंच पर फेयर कमेटी के मार्गदर्शक अनिल तरडेजा, अध्यक्ष मुकेश हरवानी, उपाध्यक्ष अनूप हरवानी, सचिव मोहनलाल आहूजा, उपाध्यक्ष राजू ओटवानी, कोषाध्यक्ष रमेशलाल सिरवानी, सहकोषाध्यक्ष बाबूभाई हरवानी, असोसिएट के घनश्याम पिंजानी, सुभाष तलडा, दीपक धामेचा, जगदीश छतवानी, शंकर हरवानी, गुलाब धामेचा, हरीशमामा पुरसवानी, विजय मोटवानी, ठाकुरदास हरवानी, विजय नानवानी, महेश हरवानी, पाशी मेहता, फेयर अध्यक्ष बिट्टू संतनानी, नरेश हरवानी, सतीश हरवानी, सतीश गेही, गिरीश गेही, मोहनलाल मंधान, रमेशलाल पंजाबी, धरमपाल कटारिया, जीयलदास हेमनानी चंदन तरडेजा, ओेमप्रकाश तरडेजा, मनोहर गणेशानी, अनिल छतवानी, नेहाल पंजानी, कमलेश गगलानी, विनोद खत्री, राजू आडवानी आदि उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों फीत काटकर इस ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया गया. सिटीलैंड ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए पिछले एक माह से तैयारी की जा रही थी. शुभारंभ के बाद रंगारंग कार्यक्रम शुरु हुए. डॉन्स व गिफ्ट की बौंछार की गई. इस फेयर में पहले दिन हजारों की संख्या में व्यापारी पहुंचे और उन्होंने आगामी त्यौहार को देखते हुए खरीददारी के साथ माल की बुकिंग की.
* यह 11वां वर्ष
सिटीलैंड ट्रेड फेयर का यह 11वां वर्ष है. हर वर्ष यहां ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है. यहां पर महाराष्ट्र के संपूर्ण जिलों के अलावा तेलंगना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, आंद्र प्रदेश, गुजरात के व्यवसायी बडी संख्या में आते हैं.





