सीएम शिंदे ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक

राज्य सरकार फूंक-फूंककर उठा रही कदम

* मराठा आरक्षण को लेकर सरगर्मी तेज
मुंबई /दि.31– इस समय मराठा आरक्षण को लेकर गतिविधियां काफी तेज हो गई है. जहां एक ओर जालना में मराठा नेता मनोज जरांगे का अनशन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न हिस्सों में मराठा कार्यकर्ता आक्रामक होते दिखाई दे रहे है. इन तमाम बातों को देखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है और सरकार के स्तर पर भी मराठा आरक्षण को लेकर काफी सरगर्मियां चल रही है. इसी मुद्दे को लेकर आज राज्य मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मराठा आरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. वहीं सीएम शिंदे ने और एक कदम आगे बढाते हुए कल सह्याद्री अतिथि गृह पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कल सुबह 10.30 बजे होने वाली इस बैठक में सभी दलों के नेताओं व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत कराया जाएगा. वहीं इस बीच पता चला है कि, राज्य मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिसके तहत सेवा निवृत्त न्यायाधीश की समिति द्वारा किए गए अध्ययन में जानकारी दर्ज रहने वाले वंशों को आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. साथ ही मराठा समाज के पिछडेपण को सिद्ध करने हेतु पिछडा वर्गीय आयोग को नये सिरे से इम्पिरिकल डेटा संकलित करने कहा गया है.

Back to top button