छल नहीं, आरक्षण दें

विपक्ष की सीढियों पर नारेबाजी

* मराठा समाज हेतु आक्रमक
मुंबई/दि. 26– विधान मंडल के कुछ दिनों के बजट सत्र का प्रारंभ आज से हुआ. पहले ही दिन विपक्ष में कामकाज शुरु होने से पहले सीढियों पर पोस्टर, बैनर लेकर मराठा समाज को आरक्षण सुविधा देने की मांग करते हुए राज्य की महायुति सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. जिसमें कहा गया कि, महायुति सरकार चा जागर, आरक्षणाचे रोज नवीन गाजर.

आंदोलन में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, अंबादास दानवे, बालासाहब थोरात, नितिन राऊत, अमीन पटेल, अमीत देशमुख, धीरज देशमुख, जीतेश अंतापुरकर, भाई जगताप, राजेश राठोड, शिवसेना राजन सालवी, अजय चौधरी, नरेंद्र दराडे, राकांपा शरद पवार के विनोद निकोले, सुनील भुसारा, अनिल देशमुख और सभी विधायको ने मराठा और ओबीसी समाज आरक्षण मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया.

Back to top button