शराबी पिता से त्रस्त दो बहनें भागी

नंदुरबार में जीआरपी ने लिया ताबे में

अमरावती/दि.08– नागपुरी गेट थाना अंतर्गत पिता की शराब की लत से तंग आकर दो जवान लडकियों ने पलायन कर दिया था. उन्हें नंदुरबार में जीआरपी में अपने ताबे में लिया. यहां नागपुरी गेट पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लडकियों की मां को खबर की तब उनके मामा उन्हें लाने के लिए रवाना होने की जानकारी है.

पुलिस ने बताया कि बडी बेटी 19 वर्ष की और छोटी बेटी 16 वर्ष की है. बडी बेटी निजी काम करती है. छोटी पढाई कर रही है. पिता दारू के व्यसनी है. रोज घर आकर उन्हें मारपीट करते और तंग करते . नाहक गाली गलौच और मारपीट से त्रस्त दोनों ने पलायन का निर्णय किया. बुधवार सबेरे छोटी बेटी शालेय गणवेश में घर से निकली. बडी ने भी काम पर जाने कहकर घर छोडा. शाम हो जाने पर भी दोनों नहीं लौटी तो मां ने उनकी खोजबीन शुरू की. फिर नागपुरी गेट थाने में रपट लिखवाई.

गुरूवार को दोनों लडकियां ट्रेन में सफर करते समय नंदुरबार जीआरपी को मिली. उनसे पूछताछ करने पर पिता के डर से घर छोड देने की हकीकत उन्होंने बताई.

Back to top button