सिमेंट पोल लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक मजदूर की मौत

वर्धा/दि. 20– आष्टी के एक सिमेंट कारखाने के पोल ट्रैक्टर से अमरावती लेकर जाते समय तलेगांव शामजीपंत के उडानपुल पर ट्रैक्टर पलटी हो गया. इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के 27 वर्षीय मजदूर की मृत्यु हो गई. यह घटना अमरावती-नागपुर महामार्ग पर बुधवार 19 जून को घटित हुई. दुर्घटना में मिले मृत मजदूर का नाम गोलू वर्मा है.
जानकारी के मुताबिक आष्टी के रामदास चरडे के मालकी का सिमेंट कारखाना है. इस कारखाने में खेत में तार के कुंपन लगाने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले सिमेंट पोल तैयार किए जाते है. अमरावती का ऑर्डर रहने से बगैर नंबर प्लेटवाले ट्रैक्टर ट्रॉली में पोल लेकर वाहन चालक सचिन गुल्हाने व मध्य प्रदेश के मजदूर जा रहे थे. नागपुर-अमरावती महामार्ग पर तलेगांव शामजीपंत के उडानपुल पर ट्रैक्टर पलटी हो गया. ट्रैक्टर में रखे पोल गोलू वर्मा नामक मजदूर के शरीर पर गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. जख्मी मजदूरो को आर्वी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.





