चांदूर रेल्वे स्टेशन परिसर में ‘ मेरा स्टेशन सुंदर-स्वच्छ ’ अभियान

स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी की पहल

* स्वच्छता का संदेश देते हुए किया श्रमदान
* विभिन्न संगठन आए आगे
चांदूर रेल्वे/दि.25-चांदूर रेल्वे स्टेशन प्रबंधक की पहल से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज और देश को स्वच्छता को संदेश देने वाले संत गाडगेबाबा के कार्य को सामने रखते हुए मेरा स्टेशन सुुंदर-स्वच्छ हो इस संकल्पना के तहत 24 जुलाई को श्रमदान किया गया. चांदूर रेल्वे स्टेशन पर सुबह 9 बजे गांव के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवक, पत्रकार और अन्य लोगों की सहभागिता से श्रमदान का उपक्रम चलाया गया. स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी की पहल से चांदूर रेल्वे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की गई. सर्वप्रथम राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन उपस्थित मान्यवरों के हाथों किया गया. इस अवसर पर बंडू आठवले, प्रवीण शर्मा, अतुल उज्जैकर व पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे, राऊत ने उपस्थितों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन दीपिका वाजपेयी ने किया. आभार राऊत ने माना. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी, उप स्टेशन प्रबंधक देवेश बाजपेयी, अरविंदकुमार, बी. राऊत, अरुण वाघ, केशव मेश्राम, अमोल पगारे, पत्रकार प्रवीण शर्मा, बंडू आठवले, राजेश सराफी, अभिजित तिवारी, प्रा.अतुल उज्जैकर, अमोल ठाकरे, मनोज गवई, प्रकाश रंगारी, पप्पू कोटेचा, मंगेश बोबडे, दादाराव खरबडे,मनोज ढोकणे,मनोज पाटील,सोनाल, विकास, प्रतिक, अजिंक्य, शुषण, रंगारी, पाटील, चंपू, कुंदिले, नरेंद्र तथा वसंत जोग सपत्नीक उपस्थित थे.

Back to top button