तीर्थस्थल पोहरादेवी के लिए 120 लालपरी का बुकिंग
यात्रियों को हो रही असुविधा

अमरावती/दि.4-वाशिम जिले के पोहरादेवी में नंगारा म्यूजियम लोकार्पण समारोह के लिए शनिवार 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है. इस कार्यक्रम के लिए अमरावती जिले से 120 एसटी बसों का बुकिंग किया है. जिसके कारण जिले के 318 में से 129 बसें बुक होने से शुक्रवार की शाम तक एसटी बसों के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है.
वाशिक जिले के पोहरादेवी में 5 अक्टूबर को नंगारा म्यूजियम का लोकार्पण समारोह आयोजित किया है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि की उपस्थिति रहेंगी. इस कार्यक्रम के लिए एसटी बस से अमरावती विभाग के हजारों नागरिक पहुंचेंगे. इसके लिए वाशिम के जिलाधिकारी ने दो हजार एसटी बस बुक की है. इसमें अमरावती जिले की 120 बसों का समावेश है. इसके उनसार जिले के 8 डिपो से यह बसें उपलब्ध कराई है. परिणामस्वरूप जिला अंतर्गत तथा लंबी व मध्यम दूरी पर दौडनेवाली एसटी बसों की फेरियां कम हो जाएगी.





