महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर चेकपोस्ट

परतवाडा/दि.24– विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर अचलपुर व मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश की तरफ जानेवाले आंतरराज्य महामार्ग पर चेकपोस्ट लगाए गए है. पुलिस, राजस्व, आरटीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे तैनात रखे गए है.
विधानसभा चुनाव के लिए संपूर्ण तैयारी प्रशासन ने की है. मतदान केंद्र व अन्य बातों के लिए तैयारियां शुरु है. उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने से लेकर पीछे लेने तक और अंतिम उम्मीदवार सूची घोषित होने के बाद प्रचार सभा और मतदान व पश्चात मतगणना ऐसे अंतिम चरण तक राज्य के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शाला-महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक आदि चुनाव काम में व्यस्त हो गए है. इस काम में सर्वाधिक तनाव राजस्व व पुलिस विभाग पर है. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह से आचार संहिता भंग न होने के लिए आयोग के जरिए सभी स्थानों पर रिकॉर्डींग की जा रही है.
* मेलघाट, अचलपुर मध्य प्रदेश सीमा पर चेकपोस्ट
मध्य प्रदेश सीमा पर मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भोकरबर्डी, कुटंगा यह धारणी सीमा सहित चिखलदरा तहसील के डोमा ग्राम में तथा अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बहिरम में चेकपोस्ट लगाए गए है. यहां सभी कर्मचारी 24 घंटे तैनात है.
* परतवाडा-अमरावती मार्ग पर सर्वाधिक चहलपहल
परतवाडा-अमरावती यह सर्वाधिक चहलपहल वाला आंतरराज्य महामार्ग है. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में चांदुर बाजार नाका पर चेकपोस्ट लगाई गई है. इसके अलावा मोर्शी के निकट नानोरी ग्राम में भी चेकपोस्ट लगाई गई है.
* सभी वाहनों की जांच
आंतरराज्य महामार्ग पर स्थित चेकपोस्ट से गुजरनेवाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इसमें पैसे, शराब आदि चुनाव काम में बाधा हो ऐसे आपत्तिजनक बातों की जांच की जा रही है.





