दो निजी ट्रैवल्स की भिडंत में एक मृत, 20 यात्री घायल
कारंजा-अमरावती मार्ग पर वडगांव फाटा के पास दुर्घटना

कामरगांव/दि.4 – दो निजी ट्रैवल्स की आमने-सामने हुई भिडंत में चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा 15 से 20 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. यह दुर्घटना रविवार 3 नवंबर को तडके 2 बजे के दौरान कारंजा-अमरावती मार्ग के वडगांव फाटा के पास बलीराजा होटल के निकट हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम श्रीधर पुंडलिक कायवाडे (45) है.
जानकारी के मुताबिक रॉयल निजी ट्रैवल्स यह अमरावती से कारंजा की तरफ जा रही थी. वडगांव फाटा के निकट एमएच 38-के-7799 क्रमांक की खुराना ट्रैवल्स बस अचानक सामने आ जाने से यह दुर्घटना घटित हुई. आमने-सामने दोनों ट्रैवल्स की भिडंत होने से चालक श्रीधर कायवाडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दोनों बस के 15 से 20 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कामरगांव परिसर के अभिषेक घुले, गौरव भाकरे, वैभव घुले और तेजस घुले ने घटनास्थल पहुंचकर घायलो को दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवल्स बस में से बाहर निकाला. चार से पांच एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अमरावती भेजा गया. दुर्घटनास्थल मूर्तिजापुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में आता रहने से और घायलो को उपचार के लिए अमरावती भर्ती किए जाने से घायलो के नाम पता नहीं चल पाए.





