प्रहार कार्यकर्ता संभाल रहे बच्चू कडू के प्रचार का जिम्मा

परतवाडा /दि.14– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र हेतु हो रहे विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर बडे-बडे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रचार हेतु स्टार प्रचारकों की सभाएं व रैलियां हो रही है. वहीं दूसरी ओर समूचे राज्य की राजनीति में अपना एक अलग स्थान बनानेवाले प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू के प्रचार का पूरा जिम्मा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संभाला जा रहा है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही प्रहार पार्टी के मुखियां बच्चू कडू इस समय चुनाव प्रचार में सबसे आगे भी दिखाई दे रहे है.
बता दे कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से खुद प्रत्याशी रहने के साथ-साथ प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी का गठन करते हुए राज्य में अन्य कई सीटों पर तीसरी आघाडी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है और उन प्रत्याशियों के लिए बच्चू कडू खुद स्टार प्रचारक है. ऐसे में बच्चू कडू को तीसरी आघाडी के प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करना पड रहा है और वे पहली बार चुनाव के समय अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर है. इसके चलते उनके प्रचार व नियोजन की पूरी जिम्मेदारी प्रहार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर आ गई है. जिसका प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, इससे पहले लगातार चार बार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू अब पांचवीं बार चुनावी मैदान में है और उन्हें बैट चुनावी चिन्ह देते हुए ईवीएम मशीन पर पांचवें नंबर की बटन दी गई है. ऐसे में ईवीएम मशीन पर पांचवें नंबर की बटन दबाकर बच्चू कडू को लगातार पांचवीं बार विजयी बनाने का आवाहन प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में घूमकर किया जा रहा है. साथ ही प्रहार कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पार्टी के मुखिया बच्चू कडू की जीत सुनिश्चित करने हेतु दिनरात एक करते हुए मेहनत की जा रही है. ताकि, समूचे राज्य का दौरा कर रहे प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू के प्रचार में कहीं कोई कसर न रह जाए.

Back to top button