अमरावती में वोटर स्लीप घर-घर पहुंचाना जारी

अमरावती – लोकसभा चुनाव के समय नागरिकों को वोटर स्लीप न मिलने की शिकायते प्राप्त होने के बाद जिला चुनाव विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस बार शत-प्रतिशत नागरिकों को वोटर स्लीप मिलने के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा को स्वीप जिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को वोटर स्लीप पहुंचाने का काम जारी है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यह कार्य जोरशोर से चल रहा है. आज मोर्शी रोड स्थित तहसील कार्यालय से 7 दल वोटर स्लीप वितरण के लिए रवाना किए गए. यह दल शहर के केवल कालोनी सहित आसपास के परिसरो में मतदाताओं को वोटर स्लीप देते हुए दिखाई दे रहा है.

Back to top button