हाथरस की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए
मातंग समाज ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.६ – हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित समाज की १९ वर्षीय युवती पर सामुहिक बलात्कार किया गया था. जिसके आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए ऐसी मांग मातंग समाज सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि हाथरस में मनीषा वाल्मिकी नामक युवती पर नराधमों द्वारा पाश्विक अत्याचार किया गयाा और उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना का निषेध करते है मामले की जांच कर तुरंत दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय मातंग समाज के सामाजिक कार्यकर्ता उत्तमराव भैसने, दादासाहब क्षीरसागर, राजाभाऊ हतागडे, देवानंद वानखडे, प्रा. बबन इंगोले,प्रकाशदास गायकवाड, प्रभाकर वालसे, डॉ. रुपेश खडसे, सागर कलाने, गणेश कलाने, अनिल सानटक्के, सुरेश गवली, मनोहर सरकटे, विष्णुपंत गवली, अनिल खडसे उपस्थित थे.





