मेंढपालों की समस्याओं का जल्द किया जाये समाधान

सीएम देवेंद्र फडणवीस को सौंपा गया निवेदन

अमरावती/दि.20- राज्य में मेंढपाल समाजबंधुओं को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिनकी ओर राज्य सरकार द्वारा ध्यान दिये जाने की सख्त जरुरत है. इस आशय का निवेदन करते हुए राज्य के मेंढपाल समाजबंधुओं ने हाल ही में राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, भेड-बकरियों का पालन करते हुए मेंढपालों द्वारा अपने परिवारों का पालन-पोषण किया जाता है तथा मेंढपालों के पास पशुपालन के अलावा उदय निर्वाह हेतु अन्य कोई ठोस साधन नहीं है. परंतु मेंढपालों को आज तक घरकुल योजना का लाभ नहीं मिला है. साथ ही उसके बच्चों को कोई शैक्षणिक सुविधा या छात्रावास का लाभ भी नहीं मिलता है. भारत के नागरिक रहने के बावजूद मेंढपालों का उपयोग केवल वोटों के लिए ही किया जाता है. इसके साथ ही मेंढपालों ने अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को उठाते हुए यह चेतावनी भी दी है कि, यदि इस निवेदन पर आगामी 8 दिनों के भीतर गंभीर दखल देकर योग्य कार्रवाई नहीं की गई, तो संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने वाडा आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button