औरंगजेब की कब्र हटाने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

मुंबई /दि.22– औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई है. आरटीआई कार्यकर्ता केतन तिरोडकर ने शुक्रवार को जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर औरंगजेब की कब्र हटाने और उसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के राष्ट्रीय स्मारकों की सूची से निकालने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
जनहित याचिका में दावा किया गया है कि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिनियम 1958 की धारा 3 के अनुरुप औरंगजेब की कब्र नहीं है. इसको लेकर आए दिन विवाद हो रहा है. ऐसे में औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने से विवाद खत्म हो सकता है. पिछले दिनों औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद फैली अफवाहों के कारण नागपुर में हिंसा भडक गई थी.

Back to top button