धामणगांव में प्याउ का लोकार्पण

धामणगांव रेलवे/दि.1-धामनगांव लायंस क्लब की ओर से स्वर्गीय नरेंद्र राव जी भोगे स्मृति में लायंस क्लब धामनगांव के सबसे सीनियर मेंबर एड. रमेश चंद चांडक के हाथों पानपोई (प्याउ) का उद्घाटन किया गया. इस समय लायंस क्लब के अध्यक्ष आशीष मूंदडा, सचिव कमल टावरी, अतुल भोगे, विशाल पनपालिया, प्रफुल्ल पोल, योगेश मूंदडा, मनोज मूूंदडा, रितेश राठी, रामेश्वर चांडक, सुरेश लोया, अशोक भंडारी उपस्थित थे.

Back to top button