संदेहास्पद हादसे में युवक की मौत, एक घायल

अमरावती/दि.2 – स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाविहार स्थित विठ्ठल मंदिर के पास 1 अप्रैल की रात घटित हुए संदेहास्पद हादसे में रोहन राजेश राठोड (25, मेहेरबाबा कॉलोनी, अमरावती) नामक युवक की बुरी तरह घायल हो जाने के चलते मौत हुई. वहीं रोहन राठोड के साथ रहनेवाला एक अन्य युवक इस हादसे में बुरी तरह घायल है. जिसका जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मेहेरबाबा कॉलोनी निवासी रोहन राठोड का इसी माह में आगामी कुछ दिनों के भीतर विवाह होने जा रहा है और वह 1 अप्रैल की रात अपने एक दोस्त के साथ घूमकर आने की बात कहते हुए अपने घर से निकला था. परंतु रातभर घर पर नहीं लौटा. वहीं अगली सुबह राठोड परिवार को राजापेठ पुलिस के जरिए सूचना मिली कि, रोहन राठोड बिती रात ढाई बजे के आसपास अंबाविहार परिसर में घायल पडा मिला था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मर्ग दाखिल करते हुए आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. साथ ही मृतक रोहन राठोड के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की जांच करनी शुरु कर दी है. प्रारंभिक जांच में इस बात को लेकर संदेह जताया गया है कि, रोहन राठोड के साथ कोई हादसा घटित हुआ था, या फिर वह किसी हमले या षडयंत्र का शिकार हुआ. ऐसे में राजापेठ पुलिस द्वारा इस मामले की सघन तरीके से जांच की जा रही है.

Back to top button