जल्द कॉमन वेल्थ और ओलंपिक खेलों में होगी कबड्डी में ले जाने का प्रयास
राजस्थान ओलंपिक असो. के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत का कहना

* तेजी से हो रहा यूरोप और अन्य देशों में लोकप्रिय
अमरावती/ दि. 3-राजस्थान ओलंपिक असो. के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत ने दावा किया कि भारतीय देशज खेल कबड्डी बडी तीव्रता से यूरोप सहित विदेशों में पापुलर हो रहा है. वहां आयोजित कबड्डी स्पर्धाओं को बढिया प्रोत्साहन मिला है. फिर वह नैदरलैंड रहो या अर्जेंटीना अथवा अफ्रीका. फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा हेतु राजस्थान से अमरावती पधारे तेजस्वी गहलोत आज दोपहर अमरावती मंडल से खास चर्चा कर रहे थे. उनके पिता जनार्दन सिंह गहलोत को समस्त देश कबड्डी का पुरोधा मानता हैं. प्रत्येक कबड्डी खिलाडी और खेल से जुडा व्यक्ति आदरपूर्वक जनार्दन सिंह गहलोत का नाम लेता हैं. अब पिता का कार्य पुत्र तेजस्वी आगे बढा रहे हैं.
सब तरफ रिस्पॉन्स
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के निदेशक तेजस्वी गहलोत ने कहा कि खेल स्पर्धाओं के यूरोप के अनेक देशों, दक्षिण अमेरिकी देशों, अफ्रीकी देशों में सफल आयोजन हो चुके हैं. सब तरफ रिस्पॉन्स जोरदार रहा. फेडरेशन का लक्ष्य सभी उप महाद्बीपों में कबड्डी को लोकप्रिय बनाना है. इसके बूते कबड्डी कॉमन वेल्थ और ओलंपिक खेलों में जगह बनायेगी. तेजस्वी ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही कॉमन वेल्थ और ओलंपिक खेलों में कबड्डी खेली जायेगी.
सरकार से भरपूर समर्थन
तेजस्वी गहलोत ने बहुत साफ कहा कि मोदी सरकार से कबड्डी ही क्या सभी खेलों के लिए भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन प्राप्त हो रहा है. हमारे संगठन जितना हो सके उतना ही फंड का प्र्रस्ताव भेजते हैं. समस्त फंड तुरंत मंजूर हो जाता है. हाल ही में 4.90 करोड की राशि स्वीकृत हुई. उन्होंने मोदी सरकार के मंत्री मनसुख मंडाविया का नामोल्लेख कर कहा कि चहुंओर से खेल व खिलाडियों को प्रोत्साहन मिल रहा है.. सरकार जॉब्स भी ऑफर कर रही है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि राजस्थान ने 22- 23 कांस्टेबल और 4-5 उप निरीक्षक खेल कोटे से हाथोंहाथ नियुक्त किए गये. सभी राज्यों में यह संख्या लगातार बढ रही है. उनसे बातचीत के दौरान बिहार कबड्डी के चेयरमैन कुमार विजय, उत्तराखंड कबड्डी के महासचिव चेतन जोशी, हरियाणा कबड्डी के चेयरमैन कुलदीप दलाल और अन्य उपस्थित थे.
अमरावती में सिलेक्शन
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन कप का प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम के चयन में महत्वपूर्ण रहेगा. अमरावती में ही यह सिलेक्शन होने जा रहा है. ऐसे में यहां का प्रदर्शन मायने रखता है.
25 की टीम में आधे खिलाडी
तेजस्वी गहलोत ने बताया कि खेल प्रशासन संबंधित समितियों पर भी खिलाडियों और प्रसिध्द खेल पर्सनॉलिटीज को शामिल किया जा रहा है. वर्तमान समिति ने 25 सदस्यों में से 8 कबड्डी प्लेयर और 7 प्रसिध्द खेल हस्तियां शामिल है.





