मोबाइल के विवाद पर युवक ही हत्या

यवतमाल जिले के पुसद शहर की घटना

पुसद /दि.10- मोबाइल के विवाद में चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के दौरान पुसद शहर के डॉ. आंबेडकर चौक में घटित हुई. घटना के बाद पुलिस ने कुछ ही समय में दो संदिग्धों को कब्जे में ले लिया. मृतक युवक का नाम सुमित शरद पवार (26) है.
जानकारी के मुताबिक सुमित पवार के साथ मोबाइल के कारण पर से विवाद हो गया. इस विवाद के चलते चार युवकों ने डॉ. आंबेडकर चौक पहुंचकर सुमित पवार पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. रिश्तेदारों को घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पहुंचे. खून से सनी अवस्था में नीचे गिरे सुमित को तत्काल पुसद के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटनास्थल से पुसद शहर पुलिस स्टेशन कुछ ही दूरी पर रहने के बावजूद हत्याकांड घटित होने से शहर की कानून व सुव्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे है.

Back to top button