छोटे व्यापार और व्यापारियों को बचाने हर मोर्चे पर संघर्ष
प्रवीण खंडेलवाल का कहना

* संसद में बनाएंगे कानून, उधर कोर्ट में भी दी है बडी कंपनियों को मात
* अमरावती की मीडिया से बातचीत
अमरावती/दि.10 – कैट व्यापारियों का संगठन है. भारत का व्यापारी देश की आर्थिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है. ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों और 10 मिनट डिलेवरी पोर्टल से लडने की हमने ठान ली है. अदालतों में एक के बाद एक केसेस हम विजयी होते जा रहे हैं. संसद में भी कानून बनाकर इन कंपनियों पर अंकुश लाएंगे. देश के छोटे व्यापार और व्यापारियों को बचाने के लिए हर मोर्चे पर मरते दम तक संघर्ष करने का ऐलान सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आज दोपहर एमआईडीसी स्थित होटल प्राइम पार्क में स्थानीय मीडिया से बातचीत कर रहे थे. देश में युद्ध के हालात को देखते हुए बीजेपी नेता ने संक्षिप्त वार्तालाप किया. उन्हें दिल्ली प्रस्थान करना था. इस समय खंडेलवाल के साथ कैट के सर्वेसर्वा सीए बीसी भरतीया, अमरावती प्रमुख श्याम शर्मा रक्तदान, विनोद कलंत्री और अन्य भी उपस्थित थे. खंडेलवाल कैट के व्यापारी सम्मेलन हेतु अमरावती आये थे.
* विदेशी षडयंत्र, घाटे में सामान बेच रही ई-कॉमर्स
ई-कॉमर्स कंपनियों के आतताई प्रचार और तामझाम के विरुद्ध खुलकर मोर्चा खोल देने वाले प्रवीण खंडेलवाल ने प्रश्नों के उत्तर में बताया कि, भारत के दुनिया के सबसे बडे सप्लाई चेन को नष्ट करने के लिए विदेशों से साजिश रची जा रही है. इसलिए यह कॉमर्स कंपनियां और अब 10 मिनट डिलेवरी कंपनियां घाटे में सामान बेच रही है. दरअसल यह मूल्य की लडाई है. जिसे अब न्यायालय, संसद और सभी जगह बराबर लडेंगे.
* न्यायालय मेें जीते, एमेझॉन पर 202 करोड जुर्माना
देश में बेजा होड पैदा करने के लिए बैंगलोर हाईकोर्ट ने एमेझॉन को 202 करोड का जुर्माना लगाया है. बडी कंपनियां बडे-बडे वकील हायर कर अपील पर अपील करते जा रही है. समय जाया करती है. न्यायालय में हम जीते हैं. अब संसद में भी आवश्यक कानून और विधेयक लाकर देश की रीढ छोटे व्यापारियों और व्यापार को बचाने का अंतिम सांस तक प्रयत्न रहने की बात प्रवीण खंडेलवाल ने कही.
* बोलेंगे हल्ला
उन्होंने बताया कि, आगामी 16 मई को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. यदि युद्ध के हालात में बैठक टलती है, तो बात अलग है. फिर भी छोटे व्यापारियों के हित में ई-कॉमर्स कंपनियों और साइबर फ्रॉड दोनों ही मोर्चों पर कैट पूरे दमखम से हल्ला बोलेंगी.
* 6 माह में देंगे जीएसटी में राहत
प्रवीण खंडेलवाल ने स्वीकार किया कि, कई वस्तुओं पर जीएसटी की रेट अधिक है. उन्होंने बताया कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जीओएम की बैठक में जीएसटी के कई रेट व्यवहारिक करने लगाएंगे. उसी प्रकार जीएसटी के कडे प्रावधानों को भी अगले 6 माह में ठीक किया जााएगा. उन्होंने व्यापारियों से भी आवाहन किया कि, नई चुनौतियों के अनुरुप अपने आप को ढाल लेना श्रेयस्कर रहेगा. उन्होंने कहा कि, आगे सरकार आपको कई तरह से टैक्स में राहत देने वाली है. उसके लिए आपको कार्बन क्रेडिट मिलेगा. वेस्ट आपको ही निपटाना होगा. उसके भी प्वॉईंट आपके खाते में आएंगे. जिसके आधार पर इनपुट क्रेडिट जैसा टैक्स रिटर्न या रियायत मिलने वाली है.
* हर नागरिक मोर्चे पर
प्रवीण खंडेलवाल ने कोरोना महामारी का उदाहरण देकर कहा कि, आज युद्ध के हालात में भी देश का व्यापारी सबसे आगे आकर सहायता और कार्य के लिए तत्पर है. वे देश के प्रधानमंत्री मोदी को व्यापारियों की ओर से प्रत्येक सहकार्य और बलिदान की तैयारी का आश्वासन देना चाहते हैं.
* 140 लाख करोड का बिजनेस
प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि, देश में 9 करोड व्यापारी है, जो पूरे वर्ष में 140 लाख करोड का बिजनेस करते हैं. किंतु बैंकों से लोन लेने वाले व्यापारियों की संख्या मात्र 4.5 प्रतिशत है. ऐसे में देश की और अपनी अर्थव्यवस्था बढाने, आर्थिक तरक्की के लिए व्यापारी वर्ग को सिस्टम में रहकर शासकीय योजनाओं का आधार लेकर व्यापार करना श्रेयस्कर रहेगा.
* ढेर सारी योजनाएं
उन्होंने बताया कि, मोदी सरकार की ढेर सारी योजनाएं व्यापार वृद्धि के लिए कार्यरत है. इन योजनाओं ने क्रांतिकारी बदलाव लाये हैं. कैट ने ही मात्र डेढ वर्ष मेें 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बना दिया है. ऐसे में अब ड्रोन दीदी, सखी दीदी और विश्वकर्मा, एमएसएमई जैसी योजनाओं से क्रांति होने वाली है. व्यापारियों को एकजूट रहना होगा. सिस्टम में बने रहना होगा. तभी उनका भला होगा.