पाइपलाइन लिकेज की दुरुस्ती शुरु, आज शाम तक काम होगा पूर्ण
वडगांव माहोरे के पास है लिकेज, शाम को जलापूर्ति होने की संभावना

अमरावती /दि.13– वडगांव माहोरे फाटा के सामने रॉयल ओक के शोरूम के पास (रहाटगांव रिंग रोड से लगकर) पाइप लाइन फूटने की वजह से शहर में मंगलवार तक जलापूर्ति बंद रहेगी. इस फूटी पाइप लाइन की मरम्मत का काम सोमवार की सुबह से युद्धस्तर पर शुरू है. पहले गड्ढा खोदकर डिवॉटरिंग किया गया. इसके बाद रिसाव वाली जगह की मरम्मत करने का काम शाम को शुरू किया गया. इस जगह पर पूरी रात युद्धस्तर पर कार्य शुरू रहेगा.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती जलापूर्ति योजना की 1500 मिमी व्यास की पीएससी वडगांव माहोरे फाटा के सामने नेरपिंगलाई से रॉयल ओक शोरूम के पास जलशुद्धिकरण केंद्र तक ग्रेविटी चैनल पर पाइपलाइन में रिसाव हुआ है. इस पाइपलाइन लीक की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. ठेकेदार अनिल भटकर ने इस काम में 17-18 मजदूर लगा रखे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के 5 6 अधिकारी 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं. मजीप्रा के उप-मंडल अभियंता संजय लेवरकर ने बताया कि, यदि मंगलवार दोपहर तक काम पूरा हो गया तो शाम तक जलापूर्ति बहाल हो जाने की संभावना है. विदित हो कि, सोमवार को सुबह 7-8 बजे से मरम्मत कार्य शुरू हुआ. इस कार्य के लिए साइट पर पोकलैंड, जेसीबी और जेनरेटर की व्यवस्था की गई है. सबसे पहले, पौष्कलैंड और जेसीबी का उपयोग करके पाइपलाइन तक एक बड़ा गड्ढा खोदा गया. फिर, चिलचिलाती और शाम को जलापूर्ति गर्मी में श्रमिकों ने लीक पाइप को हटाने का काम किया, शाम 5 बजे तक मलबा हटाने और लीक पाइपों को खोलने का काम शुरू था. अधिकारियों ने बताया कि काम पूरी रात जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि मजीप्रा के कार्यकारी उप अभियंता संजय लेवरकर, शाखा अभियंता मनोज वाकेकर, शाखा अभियंता विवेक सोलंके, शाखा अभियंता गुरुदत्त अविनाश सहित अन्य अधिकारियों की एक टीम इस पर कड़ी नजर रख रही थी. सोमवार को अपर जोन में जलापूर्ति की जानी थी. हालांकि, मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति नहीं की जा सकी. अगर मंगलवार दोपहर तक पाइपलाइन की मरम्मत हो गई तो अपर जोन को जलापूर्ति किया जाना संभव हो सकेगा.