अपराधों पर अंकुश लगाएं

बबलू शेखावत की मांग

* सीपी को लिखी चिठ्ठी
अमरावती/दि.13-अंबानगरी में अल्पवयीन अपराधियों की संख्या का प्रमाण बढने का अंदेशा व्यक्त कर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने अपराधों पर नकेल कसने की मांग पुलिस आयुक्त से की है. आज सीपी के नाम एक चिठ्ठी भेजकर शेखावत ने कहा कि, लगातार बढ रहे आपराधिक ग्राफ के कारण आम नागरिक चिंता में जी रहे हैं. ऐसे में गुन्हेगारों पर अंकुश लगाना महत्व का हो गया है. उन्होंने पुलिस आयुक्त से निवेदन किया कि, शहर में बढ रहे अपराधों की रोकथाम की जाए. सामान्य लोगों को दिलासा मिलना चाहिए.
चिठ्ठी में शेखावत ने कहा कि, रुक्मिणी नगर में वाहन का कट लग जाने के बाद मर्डर कर दिया गया. ऐसे ही शहर में छोटे बडे अपराधों की संख्या बढ रही है. एमडी ड्रग्ज और चायना चाकू का सरेआम इस्तेमाल होता देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता ने ड्रग माफिया पर एमपीडीए अंतर्गत कडी कार्रवाई करने की मांग करते हुए महिलाओं से छेडछाड करने वाले मवालियों पर भी कडा एक्शन लेने का अनुरोध किया. उन्होंने साइलेंसर हटाकर दुपहिया चलाने वाले वाहनों पर भी अंकुश लगाने का अनुरोध सीपी से किया.

Back to top button