भीषण हादसे में मां-बाप सहित बेटे की मौत, चार घायल
नांदुरा के पास कार व ट्रक के बीच हुई जबरदस्त भिडंत

बुलढाणा/दि.13 – समिपस्थ नांदुरा के निकट मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक और इर्टिका कार के बीच जोरदार भिडंत हो जाने के चलते कार में सवार पति-पत्नी व उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए गए है. मृतकों की शिनाख्त देवराम गंगाराम पवार (60), बबिता देवराव पवार (55) तथा निकेतन देवराव पवार (26) बताए गए है.
यहा हादसा आज तडके तीन बजे के आसपास घटित हुआ और हादसा इतना भीषण था कि, इर्टिका कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकालने हेतु दो घंटे तक मशक्कत करनी पडी. जिसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही चारो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.