वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में भाग्य का जन्मदिन मनाया गया
विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य व पुस्तक प्रदान की गई

अमरावती /दि.15– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधान सचिव, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिति अध्यक्ष डॉ. माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में शाला में भाग्य मोहन राउत और उनके माता-पिता ने अपने परिवार के साथ भाग्य का जन्मदिन मनाया.
स्कूल ने सहपाठियों के लिए शैक्षिक सामग्री के साथ-साथ कहानी की पुस्तकें और अन्य अच्छी पठनीय पुस्तकें उपलब्ध कराकर जन्मदिन मनाया. मोहिनी और मोहन का बेटा भाग्य तीसरी कक्षा में पढ़ रहा है. भाग्या जो पढ़ने-लिखने सहित स्कूल में आयोजित अनेक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेता है, पढ़ाई और खेलकूद में भी समान रूप से कुशल है. उनकी मां भी स्कूल की हर गतिविधि में खुशी-खुशी भाग लेती हैं, जिसमें अभिभावक बैठकें, गरबा, वेशभूषा प्रतियोगिता और कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. यह दम्पति सामान्य परिस्थितियों में भी अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने अपनी निष्ठा रहे वीर वामनराव जोशी स्कूल को विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट पठन पुस्तकें और शैक्षिक सामग्री प्रदान करके भाग्य का जन्मदिन बहुत ही सरल और अनुकरणीय तरीके से मनाया. पुस्तकें और शैक्षिक सामग्री उनकी कक्षा अध्यापिका ज्योति मडावी द्वारा स्वीकार की गईं. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य दिलीप सदार ने किया. कार्यक्रम में मोनिका पाटिल, ज्योति मडावी, सुजीत खोजरे, असावरी सोवले, सचिन वंदे, मनीषा श्रीराव, अश्विनी सावरकर, पल्लवी बिजवे, विलास देठे, अमोल पचपोर, सीमा काले, चिरंजीव भाग्य, मोहिनी और मोहन राउत, प्रणाली माहुरे, प्रकाश मर्दाने, दिव्या और रेशमा मेश्राम आदि सहित कई छात्र और अभिभावक उपस्थित थे.